सामग्री पर जाएँ

डेविड आर्चुलेटा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
डेविड आर्चुलेटा

डेविड जेम्स आर्चुलेटा (जन्म 28 दिसम्बर 1990) एक अमेरिकी गायक व गीतकार है। वह दस साल की उम्र से भी कम में यूटा प्रतिभा आयोजन व अन्य टेलीविजन गायन प्रतियोगिता में हिस्सा लेता आ रहा है। बच्चों की गायन प्रतियोगिता सितारा खोज 2 पर वो जूनियर गायन चैंपियन बना. बाद में सोलह वर्ष की उम्र में, सन २००७ में, अमेरिकी आइडल के सातवें सत्र में सबसे कम उम्र के फिनालिस्ट में से एक बन हिस्सा लिया और मई २००८ में उसने दुसरे स्थान पर आकर ९ करोड़ ७ लाख वोट जो की कूल प्राप्त वोटो का ४४ प्रतिशत है प्राप्त किये.

अगस्त २००८ में क्रश, अपने स्वयं के दुसरे एल्बम को जारी किया जो की अंकतालिका चार्ट २०० पर दो नंबर से चालू हुआ। इसका पहला एल्बम खुद के नाम पर ही था जो की ठीक अमेरिकन आइडल ख़त्म होने के बाद आया। दोनों ही एल्बमो ने अच्छा कारोबार किया व खासे लोकप्रिय रहे.