सामग्री पर जाएँ

डुआला

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
डुआला
देश कैमरून
राज्यलिट्टोरल
क्षेत्रवौरी
शासन
क्षेत्रफल
 • कुल210 किमी2 (80 वर्गमील)
ऊँचाई13 मी (43 फीट)
जनसंख्या (2012 (अनुमानित))
 • कुल24,46,945[1]
समय मण्डलWAT (यूटीसी+1)
 • ग्रीष्मकालीन (दि॰ब॰स॰)WAT (यूटीसी+1)
वेबसाइटOfficial website

डुआला (जर्मन: दुआला) कैमरून का सबसे बड़ा शहर है, और कैमरून की लेटोरल क्षेत्र की राजधानी है। मध्य अफ्रीका के सबसे बड़े बंदरगाह और मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, दुआला अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, के साथ यह कैमरून की वाणिज्यिक और आर्थिक राजधानी के साथ-साथ पूरे सीएएमएसीएक क्षेत्र जिसमें गैबोन, कांगो, चाड, इक्वेटोरियल गिनी, सीएआर और कैमरून आदि शामिल हैं, के लिये एक केन्द्र है। यह देश के प्रमुख निर्यात, जैसे कि तेल, कोको और कॉफी, लकड़ी, धातु और फलों आदि अधिकांश यही से किये जाते हैं। 2010 तक शहर और उसके आस-पास के इलाकों की अनुमानित आबादी 3,00,000 को पार कर गई थी। शहर वौरी नदी के मुहाने पर स्थित है और इसकी जलवायु उष्णकटिबंधीय है।

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "World Gazetteer". Archived from the original on 2013-01-11.