सामग्री पर जाएँ

जोधकां

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

जोधकां गांव, सिरसा से लगभग 22 किलोमीटर दूर है, ऐतिहासिक गांवों में से एक है। गांव को 1872 में गुलाब गिर ने लगान भरकर खरीद लिया था। गांव को एक मुस्लिम व्यक्ति जोधा खान ने बसाया था, जिसके नाम पर इसका नाम जोधकां पड़ा। वर्तमान में सविता पूनिया भारतीय हाकी टीम के कप्तान के रूप में गांव का गौरव बढ़ा रही है। इसके अलावा जोधकां गाव से फुटबाल में रचना गोस्वामी, रेखा व कुसुम ने भी पहचान बनाई है।[1][2]

  1. "लगान भरकर लिया था सिरसा का जोधकां गांव बेटियों ने खेल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिलाई पहचान". Jagran.
  2. "Tokyo Olympics: हॉकी में सिरसा के गांव की सविता बनीं जीत की नायिका, पिता बोले- गोल्ड मेडल लेकर ही लौटेगी टीम". आज तक. 2 अगस्त 2021.