जोधकां
दिखावट
जोधकां गांव, सिरसा से लगभग 22 किलोमीटर दूर है, ऐतिहासिक गांवों में से एक है। गांव को 1872 में गुलाब गिर ने लगान भरकर खरीद लिया था। गांव को एक मुस्लिम व्यक्ति जोधा खान ने बसाया था, जिसके नाम पर इसका नाम जोधकां पड़ा। वर्तमान में सविता पूनिया भारतीय हाकी टीम के कप्तान के रूप में गांव का गौरव बढ़ा रही है। इसके अलावा जोधकां गाव से फुटबाल में रचना गोस्वामी, रेखा व कुसुम ने भी पहचान बनाई है।[1][2]