सामग्री पर जाएँ

जैक्विलीन बिसेट

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
जैक्विलीन बिसेट

सितंबर 2007 में बिसेट
जन्म विनिफ्रेड जैक्विलीन फ्रेजर बिसेट
13 सितम्बर 1944 (1944-09-13) (आयु 80)
वेब्रिज, सरी, इंग्लैंड
पेशा अभिनेत्री
कार्यकाल 1965–वर्तमान

जैक्विलीन बिसेट (अंग्रेज़ी: Jacqueline Bisset) (जन्म 13 सितम्बर 1944) एक अंग्रेज अभिनेत्री हैं। यह चार गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स और एक एमी अवार्ड के लिए नामित हो चुकी हैं। इन्हें बुलेट (1968), एयरपोर्ट (1970), द डीप (1977) व क्लास (1983) जैसी फिल्मों और टी वी श्रृंखला निप/टक में इनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। इन्होंने कई फ्रेंच प्रस्तुतियों में भी काम किया है तथा ला सेरेमोनी (1995) में इनके कैथरीन नाम के किरदार के लिए इनका सीज़र पुरस्कार के लिए नामांकन भी हुआ। 2010 में इन्हें लीजन ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया था।[1]

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. एन ओल्डेनबर्ग (9 सितंबर 2010). "Olivia de Havilland, Jacqueline Bisset receive French honors". यूएसए टुडे. मूल से 13 सितंबर 2010 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 14 नवम्बर 2011.

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]