जुगनू
Jump to navigation
Jump to search
जुगनू या खद्योत (Firefly) कीटों का एक परिवार (family) है। इनके पंख होते हैं। ये जीवदीप्ति उत्पन्न करके अपने संगी को आकृष्ट करते हैं या दूसरे जानवरों का शिकार करने के लिये इसका उपयोग करते हैं। इनके द्वारा उत्पन्न प्रकाश पीला, हरा, लाल आदि हो सकता है। यह प्रकाश रासायनिक क्रिया द्वारा उत्पन्न किया जाता है। इसमें अवरक्त (infrared) और पराबैंगनी (ultraviolet) आवृत्तियाँ नहीं होतीं।