सामग्री पर जाएँ

जिम कैरी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
जिम कैरी

जिम कैरी
जन्म 17 जनवरी 1962 (1962-01-17) (आयु 62)
न्यूमार्केट, ओंटारियो, कनेडा
पेशा अभिनेता, हास्य कलाकार
कार्यकाल 1979–अबतक
जीवनसाथी मेलिसा वुमर (वि॰ 1987–95) (तलाकशुदा)
लॉरेन होली (वि॰ 1996–97) (तलाकशुदा)
हस्ताक्षर
वेबसाइट
JimCarrey.com

जिम कैरी (अंग्रेज़ी: Jim Carrey, जन्म १२ जनवरी १९६२) एक कनेडियन-अमरीकी फ़िल्म अभिनेता व हास्यकलाकार है। उन्हें दो गोल्डेन ग्लोब पुरस्कार मिल चुके है और चार अन्य अवसरों पर नामांकन प्राप्त हुआ है। कैरी ने १९७९ में युक् युक्, टोरंटो, ओंटारियो से कॉमेडी की शुरू आत की थी।

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]