जननी सुरक्षा योजना

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

जननी सुरक्षा योजना(अंग्रेज़ी: Janani Suraksha Yojana) भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रायोजित योजना है. जिसका प्रारंभ 2005 में किया गया था।[1] इस योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली ग्रामीण एवं शहर की गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल में प्रसव कराने पर अलग-अलग प्रोत्साहन राशि सरकार द्वारा प्रदान की जाती है. प्रसव अस्पताल में अथवा प्रशिक्षित दाई द्वारा किया जाना चाहिए। शत प्रतिशत केंद्र प्रायोजित इस योजना का उद्देश्य गरीब गर्भवती महिलाओं को प्रसव की संस्थागत सुविधा प्रदान करके मातृ एवं नवजात मृत्यु दर को कम करना है.

  • इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र की जननी को 1400 रूपये और शहरी क्षेत्र की जननी को 1000 रूपये की सहायता राशि मुहैया कराई जाती है.
  • इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत प्रसव प्रोत्साहन के लिए ग्रामीण क्षेत्र की आशा सहयोगियों को 600 रूपये और शहरी क्षेत्र की आशा सहयोगियों को 400 रूपये देने का भी प्रावधान है. [2]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "जननी सुरक्षा योजना". अभिगमन तिथि 12 अप्रैल 2005.
  2. "जननी सुरक्षा योजना आवेदन फॉर्म, लाभ व पात्रता".


बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]