सामग्री पर जाएँ

चेंचू

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

चेंचू, भारत की एक प्रमुख जनजाति है।

निवास क्षेत्र

[संपादित करें]

यह दक्षिण भारत की सबसे बड़ी और बढ़ती हुई जनजाति है। इस जनजाति में अपनी मर्ज़ी से वरवधु का चुनाव करने की आज़ादी है। सबसे अहम बात यह है की तलाक की स्थिति में आपसी सहमति को ज़्यादा महत्व दिया जाता है जो की आम समाज में अभी भी कम ही देखने को मिलती है। एक और ध्यान देने योग्य बात यह है कि इस जनजाति में विधवा-विवाह को बुरा नहीं माना जाता है।

बस्तियां

[संपादित करें]