चिरौरी पंचायत, चौसा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

चिरौरी बिहार राज्य के मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड का एक पंचायत है । इस पंचायत में कुल 5 गांव/टोला है जिसमें कुल 10 वार्ड है । चिरौरी पंचायत से वर्ष 2015 में हुए पंचायत चुनाव में किरण कुमारी मुखिया चुनी गई थी। वहीं समिति राजकुमार साह चुने गए थे। इस पंचायत के वार्ड नंबर 01, 02, 03 अजगेवा व तिनमुही टोला। 04, 05, 06, 07, 08 चिरौरी गांव, 09 पहाड़पुर टोला और 10 भवनपुरा टोला पड़ता है। इस पंचायत के तीन गांव चिरौरी, अजगेवा और तिनमुही हर वर्ष श्रावण व भाद्र मास में बाढ से पूरी तरह प्रभावित हो जाता है। इस पंचायत के कुछ लोगो के घर में उस समय पानी हो जाती जिससे लोगो को घर छोड़ उंचे स्थानो पर कई माह तक रहना पड़ता है, बाढ के समय में इन गांव से दुसरे गांव या प्रखंड मुख्यालय जाने की सड़के पानी मे समा जाती है उस समय लोगो का एक मात्र सवारी नाव हीं रह जाता है। इस क्षेत्र में ऊपजाउ भूमि होने के बावजूद लोगो को सिर्फ एक हीं फसल हो पाता है बाढ के कारण। यहां के किसान बाढ के बाद खेतों मुख्य रूप से मक्का, गेहूँ व सरसों ऊपजाते हैं।