चिकित्सा परामर्श समिति

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

चिकित्सा परामर्श समिति (एमसीसी) भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार से संबद्ध स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय [1](डीजीएचएस) के तहत एक संगठन है।[2]

एमसीसी सरकारी/सहायता प्राप्त कॉलेजों और डीम्ड-टू-बी-यूनिवर्सिटी कॉलेजों में स्नातक, स्नातकोत्तर और सुपर-स्पेशियलिटी मेडिकल और डेंटल पाठ्यक्रमों के लिए सीटें आवंटित करने के लिए जिम्मेदार है।[3]


एमसीसी राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) में उम्मीदवार के स्कोर के आधार पर ऑनलाइन सीटें आवंटित करता है। आवंटन के दौरान विचार किए जाने वाले कारक योग्यता, आरक्षण पात्रता और उम्मीदवार द्वारा प्रस्तुत वरीयता सूची हैं।


सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "Directorate General Of Health Services". dghs.gov.in. मूल से 28 मार्च 2023 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2019-07-11.
  2. "Home | Ministry of Health and Family Welfare | GOI". mohfw.gov.in. अभिगमन तिथि 2019-07-11.
  3. "AIPMEEE". mcc.nic.in. अभिगमन तिथि 2019-07-11.