ग्राम मई

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

ग्राम मई पटना जिला में स्थित एक आदर्श गांव है,पटना जंक्शन से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस गांव को पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल जी के द्वारा गोद लिया गया है,पहले इस गांव को मुस्लिम का गढ़ माना जाता था,परंतु सुलभ जीवन जीविका हेतु मुस्लिम समुदाय यहां से पलायन कर गए,अब यह गांव यादवों का गढ़ है,गांव का बाहरी परिवेश बेहद ही खूबसूरत है,गांव में प्रवेश करते ही एक विशाल मस्जिद तथा एक बजरंगबली का मंदिर स्थित है,इस गांव से एक विधायक भी बने हैं जिनका नाम मुंशी चौधरी है