गेंदसिंह

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

वीर गेंदसिंह- हमारे स्वतंत्रता सेनानी में से एक जिनका हमारे छत्तीसगढ़ के आजादी में एक महत्वपूर्ण योगदान रहा गेंद सिंह हमारे भारत के आजादी के समय बस्तर संभाग क्षेत्र के नेतृत्वकर्ता थे तथा छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के होने के कारण स्वतंत्रता में उनका बलिदान के कारण इन्हें बस्तर का प्रथम शहीद कहा जाता है | वे परलकोट के जमींदार हुआ करते थे तथा इन्होंने कोटरी नदी पर परलकोट जलाशय का निर्माण किया तथा सिंचाई कर में वृद्धि करने के कारण सन 1825 में इनके नेतृत्व में पलकोट विद्रोह किया गया तथा गेंद सिंह को 20 जनवरी 1825 को कैप्टन पैबे के आदेश पर फांसी दे दी गई