गृहिणी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

गृहिणी अथवा गृह स्वामिनी उस महिला के लिए प्रयुक्त होने वाला शब्द है जो परिवार के घर को सम्भालने और चलाने का कार्य करती हैं। इसमें बच्चों का लालन-पालन, घर की साफ़-सफाई, घर के लिए अत्यावश्यक सामान क्रय करना, भोजन तैयार करना, दैनिक जरूरत का सामान क्रय करना और घर का बजट बनाकर रखा शामिल हैं लेकिन घर के बाहर किसी तरह से कार्यरत नहीं हो।[1] इस शब्द का सामान्य अर्थ गृहस्थ की पत्नी भी है।[2]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "Housewife". Macmillan Dictionary.
  2. "हिंदी शब्दमित्र". www.cfilt.iitb.ac.in. अभिगमन तिथि 2023-04-11.

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]