गूगल टेक्स्ट-टू-स्पीच

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

अभ्यास का महत्व – सीख देने वाली कहानी दोस्तों ये कहानी प्राचीन काल के समय की है जिस समय लोग अपने बच्चों को पढ़ने के लिए गुरुकुल भेजा करते थे और वहीं बच्चे अपनी शिक्षा ग्रहण करते थे

एक बार एक लड़का जिसका नाम वीर था उसके माता पिता ने उसकी पढ़ाई के लिए उसे गुरुकुल भेजा लेकिन वो लड़का पढ़ाई में बहुत ही कमजोर था बाकी लड़कों की तुलना में उसे कोई भी पाठ याद नहीं हो पता था

उसके गुरु ने उसको पढ़ाने की हर संभव कोशिश की लेकिन वो उसे पढ़ा न सके अंत हर कर उन्होंने एक दिन उसे अपने पास बुलाया और कहा की

अब मुझे नहीं लगता की तुम पढ़ सकते हो तुम अपने घर वापिस चले जाओ और अपने माता पिता के काम में हाथ बटाओ

अपने गुरु की ये बात सुनकर उसे बहुत दुख हुआ की वो पढ़ नहीं सकता है लेकिन वो कर भी क्या सकता था फिर वो वहाँ से अपने घर के लिए निकल गया रास्ते में चलते-चलते उसे बहुत प्यास लग गई

वो ईथर उठार पानी की तलाश करने लगा फिर थोड़ी दूर जाने पर उसे ने देखा की कुछ औरते मटके में पानी ले जाने के लिए जा रही उसने उनसे पूछा तो उन औरतो ने बताया की आगे एक कुआ है जिसमे से वो पानी लेने जा रही वो भी उनके साथ चला गया

वहाँ जाने के बाद उसने देखा की लोग एक पतली सी रस्सी की मदद से उस कुए में से पानी निकाल रहे थे वो भी पानी पीने के ली उस कुए के पास गया तो उसने देखा की कुए पर कई निशान बने हुए थे

सीख देने वाली कहानी – तो उसने वहाँ जो औरते थी उनसे पूछा की ये निशान कैसे तो उन्होंने बताया की ये निशान रस्सी के कारण कुए पर पड़ गए है तो उसन कहा की

इतनी छोटी सी कोमल रस्सी से इस पथर के कुए पर निशान कैसे पड़ गए तो उन्होंने बताया की हर दिन लोग इस रस्सी की मदद से कुए में से पानी निकालते है और हर दिन रस्सी के रगड़ने के कारण इस कुए पर निशान पड़ गए है

तब उस लड़के ने सोचा की यदि हर दिन रगड़ने के कारण इस पतली सी रस्सी से इस पथर पर निशान पड़ सकते है

तो हर दिन अभ्यास करने से मैं पढ़ क्यों नहीं सकता ये सोच कर वो पानी पीकर घर जाने की जगह फिरसे गुरुकुल चला गया और अपने गुरु से कहा की वो पढ़ना चाहता है

उसने कहा की अब वो पूरे मन से पड़ेगा और तब तक पड़ेगा जब तक वो पूरी शिक्षा ग्रहण नहीं कर लेता

उसके गुरु ने उसका जोश देखकर उसे फिरसे गुरु कुल में रख लिया अब उसके गुरु भी उसका और सहयोग देने लगे

फिर एक दिन ऐसा भी आया की उस लड़के ने अपनी सारी शिक्षा ग्रहण कर ली और आगे जाकर एक महान व्यक्ति बना

सिख – इस कहानी से हमे ये सिख मिलती है की हम अपने लगातार अभ्यास से कोई भी काम को कर सकते