गुलबकावली
पठन सेटिंग्स
गुलबकावली हल्दी की जाति का एक पौधा जो प्रायः दलदलों या नम जमीन में होता है। इस पौधे का लंबोतरा फूल कई रंगों का और बहुत सुंगधित होता है। यह आँखों के रोगों में उपकारी माना जाता है।
'गुलबकावली' नाम की एक लोककथा तथा एक फिल्म भी है।
इन्हें भी देखें
[संपादित करें]- कपूर कचरी
- गुल बकावली कथा (१९६२ में बनी तेलुगु फिल्म)
बाहरी कड़ियाँ
[संपादित करें]- गुल बकावली के फूल
- गुल बकावली (कथा) (बीबीसी हिन्दी)
- GULBAKAAVLI: A FOLK TALE