गुट्टेनबर्ग असातत्य

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

क्रस्ट के निचले आधार पर भूकंपीय तरंगों की गति में अचानक से अंतर आ जाता है इससे यह पता चलता है कि 30 किमी की गहराई के बाद पृथ्वी में एक ऐसी परत है जिसका घनत्व,क्रस्ट से ज्यादा है क्रस्ट के नीचे अपेक्षाकृत एक अधिक घनत्व वाली परत पाई जाती है जिसे मेंटल कहते है मेंटल का विस्तार 30 किमी से लेकर 2885 किमी गहराई तक होता है 2885 किमी से नीचे के भाग को हम पृथ्वी की कोर के रूप में जानते है पृथ्वी के कोर तथा मेंटल के बीच क्षेत्र को हम गुटेनबर्ग असातत्य या गुटेनबर्ग असतत क्षेत्र के रूप में जानते हैं।