गिजुभाई बधेका
गिजुभाई बधेका (15 नवम्बर 1885 - 23 जून 1939)) गुजराती भाषा के लेखक और महान शिक्षाशास्त्री थे। उनका पूरा नाम गिरिजाशंकर भगवानजी बधेका था।इन्होंने बाल मंदिर नामक विद्यालय की स्थापना की। अपने प्रयोगों और अनुभव के आधार पर उन्होंने निश्चय किया था कि बच्चों के सही विकास के लिए, उन्हें देश का उत्तम नागरिक बनाने के लिए, किस प्रकार की शिक्षा देनी चाहिए और किस ढंग से। इसी ध्येय को सामने रखकर उन्होंने बहुत-सी बाल उपयोगी कहानियां लिखीं। ये कहानियां गुजराती दस पुस्तकों में प्रकाशित हुई हैं। इन्हीं कहानियां का हिन्दी अनुवाद सस्ता साहित्य मण्डल, नई दिल्ली ने पांच पुस्तकों में प्रकाशित किया है।
बच्चे इन कहानियों को चाव से पढ़ें, उन्हें पढ़ते या सुनते समय, उनमें लीन हो जाएं, इस बात का उन्होंने पूरा ध्यान रखा। संभव- असंभव, स्वाभाविक-अस्वाभाविक, इसकी चिन्ता उन्होंने नहीं की। यही कारण है कि इन कहानियों की बहुत-सी बातें अनहोनी-सी लगती हैं, पर बच्चों के लिए तो कहानियों में रस प्रधान होता है, कुतूहल महत्व रखता है और ये दोनों ही चीजें इन कहानियों में भरपूर हैं।.
उनकी रचनाएं आनंदी कौआ, चालाक खरगोश, बुढ़िया और बंदरिया प्रमु है।
बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]
- प्राथमिक शिक्षा के प्रथम प्रयोग-पुरुष "गिजुभाई बधेका"
- गिजुभाई बधेका Archived 2015-06-04 at the Wayback Machine (विकिस्रोत)
- गिजुभाई की लोक-कथाएं: १ कहानी कहूं भैया Archived 2016-09-13 at the Wayback Machine (विकिस्रोत)
- गिजुभाई की बाल-कथाएं: २ सात पूंछोवाला चूहा Archived 2015-06-04 at the Wayback Machine (विकिस्रोत)
- गिजुभाई की बाल-कथाएं: ३ चंदाभाई की चांदनी Archived 2015-06-04 at the Wayback Machine (विकिस्रोत)
- गिजुभाई की बाल-कथाएं: ४ मेंढक और गिलहरी Archived 2015-06-04 at the Wayback Machine (विकिस्रोत)
- गिजुभाई की बाल-कथाएं: माँ जाया भाई Archived 2015-06-04 at the Wayback Machine (विकिस्रोत)
- अमवा भैया नीमवा भैया / गिजुभाई बधेका[मृत कड़ियाँ] (विकिस्रोत)
- आंखों देखी / गिजुभाई बधेका[मृत कड़ियाँ] (विकिस्रोत)
- कानी गौरेया / गिजुभाई बधेका[मृत कड़ियाँ] (विकिस्रोत)
- चबर चबर / गिजुभाई बधेका[मृत कड़ियाँ] (विकिस्रोत)
- चोर मचाए शोर / गिजुभाई बधेका[मृत कड़ियाँ] (विकिस्रोत)
- नकल बिन अकल / गिजुभाई बधेका[मृत कड़ियाँ] (विकिस्रोत)
- बर्फीली बूँद / गिजुभाई बधेका[मृत कड़ियाँ] (विकिस्रोत)
- मुनिया रानी / गिजुभाई बधेका[मृत कड़ियाँ] (विकिस्रोत)
- रंग बिरंगी मुर्गी / गिजुभाई बधेका[मृत कड़ियाँ] (विकिस्रोत)
- सौ के साठ / गिजुभाई बधेका Archived 2015-06-04 at the Wayback Machine (विकिस्रोत)