खांधू
खांधू बांसवाड़ा जिले में स्थित एक भील आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है । यह नगर माही नदी किनारे बसा है [1]। 327001यह पिनकोड खांधू का है[2] ।
खांदेश्वर भील सरदार
[संपादित करें]खांदेश्वर भील सरदार खांधू के सरदार थे । जब बांसवाड़ा पर रावल मानसिंह का शासन था तब खांधू के भीलों ने विद्रोह कर दिया उनके सरदार खांदेश्वर भील सरदार थे ।
बांसवाड़ा के रावल ने भीलों के विरुद्ध राजपूतों को सेना भेजी लेकिन वह भीलों के आगे टिक नहीं सकी खांदेश्वर भील सरदार ने राजपूत सरदार का धोड़ा छीन लिया और उसकी सेना को बेइज्जती कर उन्हे भगा दिया।
बाद में रावल के अथक प्रयासों के बाद खांधू के भील सरदार को बंधी बनाकर भरे राजदरबार में लाया गया , रावल ने भील सरदार से कुछ प्रश्न किए और भील सरदार ने उनके जवाब दिए परन्तु एका एक भील सरदार ने क्रोधित होकर रावल के सैनिकों को गिराकर एक राजपूत सिपाही की मयान से तलवार निकालकर भरे दरबार में रावल मानसिंह का सिर काट दिया [3][4][5][6]।
संदर्भ
[संपादित करें]- ↑ "Khandu Pin Code, Khandu , Banswara Map , Latitude and Longitude , Rajasthan". indiamapia.com. अभिगमन तिथि 2023-07-03.
- ↑ "Khandu Village in Banswara, Rajasthan | villageinfo.in". villageinfo.in. अभिगमन तिथि 2023-07-03.
- ↑ Śyāmaladāsa (1986). Vīravinoda: Mevāṛa kā itihāsa : Mahārāṇāoṃ kā ādi se lekara San 1884 taka kā vistr̥ta vr̥ttānta, ānushaṅgika sāmagrī sahita. Motīlāla Banārasīdāsa. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 978-81-208-0191-2.
- ↑ Naiṇasī, Muhaṇota (1987). Muhaṇota Naiṇasī kī khyāta. Śrī Naṭanāgara Śodha-Saṃsthāna.
- ↑ Paramparā. Rājasthanī Śodha Saṃsthāna. 2001.
- ↑ Ojhā, Gaurīśaṅkara Hīrācanda (1998). Bāṃsavāṛā rājya kā itihāsa. Rājasthānī Granthāgāra.