सामग्री पर जाएँ

खरोंच

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

खरोंच चमड़ी की उपरी सतह पर लगी चोट को कहते हैं। यह चोंट सड़क पर गिरने से, घसीटने से, किसी चीज़ से रगड़ जाने से आ सकती है।[1]

हाथों में खरोंच 20050906

खरोंच के प्रकार

[संपादित करें]
  1. खुरचन खरोच:- इस खरोच में एक सीढ़ी लाइन में रगड़ लगती है और यह किसी पिन से, नाख़ून से, सुई आदि से लगती है।
  2. मंद्घर्शन खरोंच:- सड़क पर हुई दुर्घटना में यह खरोंचे लगती है, जिसमे प्रारंभ में रगड़ साफ़ दिखाई देती है और अंत में साडी चमड़ी इक्कठी हो जाती है।
  3. दाब खरोंच:- किसी भरी वस्तु के दबाव के कारण चमड़ी कुचल जाती है तो उसे दाब खरोंच कहते है।
  4. टक्कर खरोंच:- जब शरीर का कोई भाग किसी खुरदरी सतह से टकराता है तब ऐसे चोंट लगती है।

आयुर्विज्ञानी बिंदु

[संपादित करें]
  • चोंट का स्वभाव ज्ञात हो सकता है।
  • चोंट किस दिशा में लगी है यह ज्ञात किया जा सकता है।
  • खरोंच के स्थान से अपराध की प्रकृति ज्ञात की जा सकती है।

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. Kidd, P. S., Sturt, P. A., & Fultz, J. (2000). Mosby's emergency nursing reference (2nd ed.). St. Louis: Mosby, Inc.

संबंधित पृष्ठ

[संपादित करें]