सामग्री पर जाएँ

कैप्री

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
कैप्री पैंट में स्पेन के टेनिस खिलाड़ी-रफ़ाएल नदाल

कैप्री (Capri) एक पैंट पहनावा है जो सामान्य पैंटो के मुकाबले तीन-चौथाई(3/4) होता है। इसका प्रयोग १९४८ से है। सबसे पहले इटली के कैप्री द्वीप पर इसकी लोकप्रियता प्रकाश में आई, इसी से नाम पड़ा। बाज़ार, घर, खेलों और कम-औपचारिक स्थानों पर इसका चलन होता है।