सामग्री पर जाएँ

के शेल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

Korn Shell या कॉर्न शेल, यूनिक्स का एक पुराना आदेश-पट्ट है जो १९८० के दशक से चला आ रहा है। इसको Shell - शेल - इसलिए कहते हैं कि ये अन्दर की कार्यवाही को यूजर से अलग और छुपा कर रखते हैं जिससे प्रयोक्ता को अन्दरूनी विस्तृत विवरण जानने की आवश्यकता नहीं पड़ती। छोटे मशीनीकरण और फाइल-खोलने, छापने, तार्किक काम (if-else) करने इत्यादि के लिए इसका इस्तेमाल बहुत सुगम रहता है।


बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]