सामग्री पर जाएँ

केसीन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
गरम करने के बाद दूध से केसीन का विकृतीकरण (Denaturation) एवं अवक्षेपण

केसीन स्तनधारी प्राणियों के दूध में पाफाईज या जानेवाली फ़ास्फोप्रोटीन है जो कैल्सियम कै सीनेट के रूप में रहता है। इसके अलावा सोयाबीन में भी केसीन पर्याप्त मात्रा में होता है। इसमें लगभग १५ ऐमीनो अम्ल पाए जाते हैं। इसका रंग सफेद से लेकर पीला तक होता है। केसीन, तनु क्षारों और सांद्र अम्लों में विलेय और जल में अविलेय है।

अम्ल से अवक्षेपित केसीन कागज पर विलेपन करने, सरेसों (फाइबर्स), पेटों, आसंजकों (Adhedives), वस्त्रोद्योग और खाद्य पदार्थों में काम आता है। केसीन की स्वर्ण संख्या .०१ होती है। केसीन दूध में दुग्ध प्रोटीन के रूप में उपस्थित

होता है।   

गाय के दूध में प्रोटीन ३.४% होता है