किराया
Jump to navigation
Jump to search
किसी दूसरे स्वामित्व की वस्तु के अल्पावधि उपभोग के लिए जो धनराशि दी जाती है उसे उस वस्तु का किराया (Rent) कहते हैं। दूसरे शब्दों में, किसी के द्वारा कुछ समय के लिए कोई सुविधा या किसी वस्तु का उपभोग करने या किसी कार्य को करवाने के लिए जो धनराशि खर्च की जाती है उसे उस वस्तु का किराया कहतें है।
किराए पर दी जाने वाली वस्तु या सुविधाओं के बहुत से उदाहरण व्यवहारिक रूप में है जैसे बहुत से देशों मैं जन सुविधाओं के रूप में रेल, बस, हवाई जहाज और बहुत सी व्यक्तिगत सुविधाए भी उपलब्ध होती है जिसका की हम मूल्य दे कर या किराया दे कर उन सुविधाओं का लाभ उठा सकतें है। लगभग सभी देशों मे कुछ न कुछ किराए पर जरुर मिलता है किसी भी शहर के बाजार में जा कर बहुत सारी सुविधाओं या वस्तुओं का लाभ लिया जा सकता है।