ऑलिवर हेलविग
डॉ ऑलिवर हेलविग (Oliver Hellwig ; 18 नवम्बर 1971 को जन्मे ) संस्कृत के एक विद्वान, भाषावैज्ञानिक और सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। आपने सन १९९४ में "योगाचार बौद्ध धर्म में चमत्कार' विषय पर मास्टर की थीसिस की तथा सन् 2002 में 'संस्कृत और कंप्यूटर' विषय पर शोध प्रबन्ध किया। १९९४ के पश्चात बर्लिन विश्वविद्यालय में एक व्याख्याता के रूप में नियमित रूप से गतिविधियों में सम्मिलित हैं। आप निम्नलिखित विषयों पर नियमित व्याख्यान देते हैं: आयुर्वेदिक साहित्य का परिचय, योग साहित्य, हिन्दू धर्म परिचय। [1]
उन्होंने संस्कृत ओसीआर तथा कई अन्य सॉफ्टवेयरों का निर्माण किया है। उन्होने संस्कृत-वाक्यविन्यास-टैगर (sanskrit POS tagger) का भी निर्माण किया है जिसकी सहयता से 'डिजिटल कॉर्पस ऑफ संस्कृत' (DCS) नामक जलस्थल पर संस्कृत के अनेकानेक ग्रन्थ उपलब्ध कराये गए हैं जिनमें सन्धि विच्छेद करके पाठ को रखा गया है। उन्होने अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर शोध-प्रबन्ध प्रकाशित किए हैं, जैसे 'भाषाई लक्षणों एवं न्यूरल नेटवर्क का उपयोग करके संस्कृत ग्रन्थों का कालनिर्धारण' (Dating Sanskrit texts using linguistic features and neural networks (2019))।
इन्हें भी देखें
[संपादित करें]सन्दर्भ
[संपादित करें]बाहरी कड़ियाँ
[संपादित करें]- ऑलिवर हेलविग का परिचय-पृष्ठ Archived 2011-07-23 at the वेबैक मशीन (जर्मन भाषा में)
- DCS - Digital Corpus of Sanskrit
- GPUs Help Researcher Decipher Ancient Sanskrit