सामग्री पर जाएँ

ऐपइमेज

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
ऐप-इमेज (AppImage)
डेवलपर सैमन पीटर
पहला संस्करण 2004; 20 वर्ष पूर्व (2004)
आखिरी संस्करण

12

/ मई 2, 2019; 5 वर्ष पूर्व (2019-05-02)
प्रोग्रामिंग भाषा सी (C)
ऑपरेटिंग सिस्टम लिनक्स
प्रकार Software download system, package format
लाइसेंस एमआईटी लाइसेंस
वेबसाइट appimage.org

  ऐपइमेज (AppImage), लिनक्स के लिये पोर्टेबल सॉफ्टवेयर वितरित करने का एक प्रारूप (फॉर्मट) है। इसकी विशेषता है कि एप्लिकेशन को स्थापित करने के लिए सुपरयूज़र अनुमतियों की आवश्यकता नहीं पड़ती। इसके अलावा एक ही इमेज बहुत सारे लिनक्स वितरणों पर चल सकती है। इसका आरम्भ २००४ में क्लिक (klik) नाम से हुआ था। नाम बदलते हुए २०१३ में इसका नाम ऐपल-इमेज पड़ा।

आजकल बहुत से लिनक्स अप्लिकेशन ऐपइमेज प्रारूप में उपलब्ध कराये जा रहे हैं।

सन्दर्भ

[संपादित करें]