एमएस गिल
दिखावट
मनोहर सिंह गिल (14 जून 1936 – 15 अक्टूबर 2023) भारतीय नौकरशाह, राजनेता और लेखक थे। नौकरशाह के रूप में उन्होंने सन् 1958 से अपने सेवानिवृत्ति के समय सन् 2001 तक भारतीय प्रशासनिक सेवा में सेवायें दी। सेवानिवृत्ति के समय सन् 2001 में वो भारत के 11वें मुख्य चुनाव आयुक्त थे। सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सदस्यता ली और सन् 2004 में पंजाब से राज्य सभा के लिए चुने गये और सन् 2016 तक वो राज्य सभा सांसद रहे। वो सन् 2008 से 2011 तक खेल एवं युवा मंत्री[1] तथा सन् 2011 में सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्री रहे।
शुरूआती जीवन
[संपादित करें]गिल ने भारत के मसूरी में सेंट जॉर्ज कॉलेज में अध्ययन किया।[2]
सन्दर्भ
[संपादित करें]- ↑ "Council of Ministers – Who's Who – Government: National Portal of India". india.gov.in. भारत सरकार. मूल से से 13 August 2010 को पुरालेखित।. अभिगमन तिथि: 11 August 2010.
- ↑ "Manohar Singh Gill Birthday: Must-Know Facts About India's Former Election Commissioner". फ़्री प्रेस जर्नल. 13 जून 2023. अभिगमन तिथि: 3 फ़रवरी 2025.