सामग्री पर जाएँ

एदेक

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

समाजिक-जनवादिओं का आन्दोलन - एदेक (यूनानी भाषा: Κινήμα Σοσιαλδημοκρατών ΕΔΕΚ) साइप्रस का एक समाजिक जनवादी राजनीतिक दल है। इस दल की स्थापना १९७० में हुई थी। वासोस लिसरिदिस नें इस दल की स्थापना की।

इस दल का नेता यन्नकिस ओमिरु है।

२००६ के संसदीय चुनाव में इस दल को ३७ ५३३ मत (८.९%, ५ सीटें) मिले।

यह दल सोशलिस्ट इन्टरनैशनल से सम्बद्ध है।