सामग्री पर जाएँ

उप-पकड़

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
Photo of dozens of dead shellfish lying on mud.
चिंगट उप-पकड़

मात्स्यिकी उद्योग में उप-पकड़ या बायकैच से अभिप्राय उन मछलियों या अन्य समुद्री जीवों से है जिन्हें, किसी अन्य लक्षित प्रजाति की मछलियों या जलीय जीवों को पकड़ने के दौरान अनजाने में ही पकड़ लिया जाता है। उप-पकड़ में अवांछित प्रजाति, गलत लिंग, गलत आकार या अवयस्क मछलियां या अन्य जीव शामिल हो सकते हैं।

सन्दर्भ

[संपादित करें]