उड़न खटोला (1955 फ़िल्म)
दिखावट
उडन खटोला १९५५ में बनी हिन्दी भाषा की एक फिल्म है। इसमें अन्य साथी कलाकारो के साथ हिंदी नायक दिलीप कुमार ने भुमिका निभायी थी।
फ़िल्म में दिलीप कुमार, निम्मी, जीवन और टुन टुन ने अभिनय किया है। फ़िल्म का संगीत नौशाद ने तैयार किया। इसके गाने शकील बदायूँनी ने लिखे।[1][2]