ईटीवी
Jump to navigation
Jump to search
ईटीवी ईटीवी टेलीविजन चैनलों का एक बड़ा नटवर्क है, जो भारत के विभिन्न भाषाओं में समाचार और मनोरंजन के कार्यक्रम प्रस्तुत करता है। भारत में जब टेलीविजन की शुरुआत हुई थी, उसी समय ईनाडु,आंध्रप्रदेश में सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला अखबार ने क्षेत्रिय भाषाओं में टेलीविजन चैनलों की नींव डाली. ईटीवी देश का पहला और सबसे बड़ा सैटेलाइट टेलीविजन नेटवर्क है। ईटीवी के मालिक मीडिया बैरॉन रामोजी राव हैं। वर्तमान में ईटीवी नेटवर्क के अंतर्गत विभिन्न भाषाओं में बारह चैनल हैं। इनके नाम ईटीवी, ईटीवी-2, ईटीवी उर्दू, ईटीवी मराठी, ईटीवी गुजराती, ईटीवी उड़िया, ईटीवी कन्नड़, ईटीवी बिहार/झारखंड, ईटीवी उत्तरप्रदेश/उत्तराखंड, ईटीवी मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ और ईटीवी राजस्थान आदि