आर्य वैद्य शाला

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
चित्र:Logo of Arya Vaidya Sala.jpg
आर्य वैद्यशाला का प्रतीक चिह्न

कोट्टक्कल आर्य वैद्य शाला केरल के मालाप्पुरम जिले के कोट्टक्कल नगर में स्थित एक प्रसिद्ध आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र है। इसकी स्थापना १९०२ में वैद्यरत्नम पी एस वारियर ने की थी। यहाँ विभिन्न प्रकार के असाध्य रोगों की चिकित्सा विशुद्ध आयुर्वेदिक पद्धति से कुशल एवं अनुभवी चिकित्सकों तथा चिकित्सा कमियों द्वारा की जाती है | निकटतम रेलवे स्टेशन तिरुर है तथा निकटतम हवाई अड्डा कोज्हिकोड ( कालीकट ) है |

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]