आराध्य

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

आराध्य एक पद या विशेषण है जो प्रायः उस देवता या व्यक्ति के लिए प्रयुक्त होता है जिसे कोई व्पूयक्जाति या आराधना करने योग्य मानता हो। यह व्यक्ति एवं समाज सापेक्ष होता है। आराध्य की आराधना करने वाला व्यक्ति आराधक कहलाता है। आराध्य को आराधक के लिए कल्याणकारी कार्य करने वाला तथा रक्षक माना जाता है।