आईआरएनएसएस-1एफ़

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
आईआरएनएसएस-1एफ़
मिशन प्रकार नौवहन (नेविगेशन)
संचालक (ऑपरेटर) इसरो
मिशन अवधि 12 साल
अंतरिक्ष यान के गुण
बस आई-1के
निर्माता इसरो उपग्रह केंद्र
अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र
लॉन्च वजन 1,425 किलोग्राम (3,142 पौंड)
ऊर्जा 1,300 वाट्स
मिशन का आरंभ
प्रक्षेपण तिथि 10 मार्च 2016 10:31 यूटीसी
रॉकेट पीएसएलवी-एक्स एल सी३२
प्रक्षेपण स्थल सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र द्वितीय प्रक्षेपण प्लेटफॉर्म
ठेकेदार इसरो
कक्षीय मापदण्ड
निर्देश प्रणाली भूकेंद्रीय
काल उप भूतुल्यकालिक हस्तांतरण कक्षा (सब जीटीओ)[1]
परिधि (पेरीएपसिस) 284 कि॰मी॰ (932,000 फीट)[2]
उपसौर (एपोएपसिस) 20,657 कि॰मी॰ (67,772,000 फीट)

आईआरएनएसएस-1एफ़ भारतीय क्षेत्रीय नौवहन उपग्रह प्रणाली (आईआरएनएसएस) के सात उपग्रहों की श्रृंखला में छठा उपग्रह है। इससे पहले आईआरएनएसएस-1ए, आईआरएनएसएस-1बी, आईआरएनएसएस-1सी, आईआरएनएसएस-१डी और आईआरएनएसएस-1ई अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किये जा चुके हैं। यह उपग्रह भारतीय क्षेत्र के लिए नौवहन (नेविगेशन) सेवाएं प्रदान करने के लिए सात उपग्रहों के नक्षत्र का हिस्सा है। [2] यह उपग्रह भू-समकालिक कक्षा में स्थापित किया गया है। इसे पीएसएलवी-एक्सएल सी32 से 10 मार्च 2016 को 16:01 आईएसटी पर छोड़ा गया। [3] [4]

इस उपग्रह में दो तरह के पेलोड हैं। नौवहन पेलोड उपयोगकर्ताओं को दिशा सूचक नौवहन संकेत भेजेगा और रेंजिंग पेलोड में सी-बैंड ट्रांसपोंडर है जो उपग्रह के कार्यक्षेत्र का सटीक निर्धारण करने में सहायक है। [2] इसका जीवनकाल 12 साल है।[5]

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "इसरो के छठे नेविगेशन उपग्रह आईआरएनएसएस-1 एफ का सफल प्रक्षेपण". livehindustan.com. मूल से 11 मार्च 2016 को पुरालेखित.
  2. "India's sixth navigation satellite, IRNSS-1F, put into orbit". द हिन्दू. मूल से 12 मार्च 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2016-03-10.
  3. "IRNSS". space.skyrocket.de. मूल से 29 अक्तूबर 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 6 December 2014.
  4. "IRNSS-1F". isro.gov.in. मूल से 8 मार्च 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 9 March 2016.
  5. "ISRO successfully launches navigation satellite IRNSS-1F". मूल से 10 मार्च 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2016-03-10.

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]