असद अमानत अली खान
दिखावट
उस्ताद असद अमानत अली खान (1955-2007) पाकिस्तान के एक शास्त्रीय गायक थे। वे पटियाला घराने से ताल्लुक रखते थे। उन्होंने शास्त्रीय और अर्धशास्त्रीय संगीत में तमाम तरह के प्रयोग किये हैं और खू़ब ग़ज़लें भी गाईं हैं। 'ग़ालिब का अन्दाज़-ए-बयां' उनका चर्चित एल्बम है, जो 1994 में पाकिस्तान में जारी हुआ था। 8 अप्रैल 2007 को हृदय गति रुक जाने के कारण मात्र बावन वर्ष की उम्र में उनकी मृत्यु हो गई थी।[1]
सन्दर्भ
[संपादित करें]- ↑ "कबाडखाना,31 दिसम्बर 2010, लेखक: युनुस खान, शीर्षक:हुए मर के हम जो रुसवा, हुए क्यों न ग़र्के़ दरिया". Archived from the original on 17 मार्च 2014. Retrieved 17 मार्च 2014.