सामग्री पर जाएँ

अपशिष्ट

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नगरों के आवासीय क्षेत्रों में घरेलू कचरा डालने के लिए रखे गए बक्से
बेकार हो गये हथियार भी 'कचरा' हैं

अपशिष्ट (waste) का शाब्दिक अर्थ 'आवंछित', 'अनुपयोगी', 'वर्ज्य', या 'कचरा' है। किसी भी पदार्थ का प्राथमिक उपयोग करने या होने के बाद जो शेष बचता है, उसे अपशिष्ट या अवांछित पदार्थ कहा जाता है। उदाहरण के लिए नगरपालिका (घरेलु कचरा ) , जल अपशिष्ट (सिवेज- शारीरिक मल-मूत्र ), रेडियोधर्मी अपशिष्ट इत्यादि । वैसे तो कोई भी वस्तु 'बेकार' नहीं होती, उसे सही जगह पर उपयोग करने या सही प्रक्रिया से गुजारने पर वह भी किसी उपयोग में आ जाती है। अर्थात् जो चीज एक जगह 'कचरा' या 'वर्ज्य' है, किन्तु दूसरी जगह उपयोगी हो सकती है।

सन्दर्भ

[संपादित करें]

इन्हें भी देखें

[संपादित करें]