अनाच्छादन
अनाच्छादन (अंग्रेज़ी:Denudation) भूपटल पर परिवर्तन लाने वाली कई प्रक्रियाओं का समूह है जिसके अंतर्गत अत्यंत मंथर गति से पृथ्वी की ऊपरी सतह कि चट्टानों का कटाव और क्षरण होता रहता है और भूपटल समतलता की ओर प्रवृत होता है।[1]अनाच्छादन के प्रक्रमों को दो प्रमुख वर्गों में बाँटा जाता है, अपक्षय एवं अपरदन।[2]
सन्दर्भ[संपादित करें]
- ↑ Denudation (अनाच्छादन) Archived 2017-12-03 at the Wayback Machine, इंडिया वाटर पोर्टल पर , अभिगमन तिथि ०१-०९-२०१४
- ↑ माजिद हुसैन, अनाच्छादन, भारत एवं विश्व का भूगोल, टाटा मैकग्रा हिल्स एंड कं॰ (गूगल पुस्तक), पृष्ठ सं॰ २.२१, अभिगमन तिथि ०१-०९-२०१४
![]() | यह भूआकृति विज्ञान से संबंधित लेख एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें। |