सामग्री पर जाएँ

अण्टीगुआ और बारबुडा के गवर्नर-जनरलों की सूचि

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
अण्टीगुआ और बारबुडा के गवर्नर-जनरल
महाराज्यपाल,
अण्टीगुआ और बारबुडा का कुलांक
गवर्नर-जनरल का ध्वज
पदस्थ
सर रॉडनी विलियम्स
राजप्रतिनिधि
शैलीमहामहिम
आवासगवर्नमेंट हाउस
नियुक्तिकर्ता अण्टीगुआ और बारबुडा के एकादिदारुक
अवधि कालमहारानी की इच्छानुसार
गठन1 नवंबर 1981
प्रथम धारकसर विल्फ्रेड जैकब्स

अण्टीगुआ और बारबुडा के गवर्नर-जनरल यानि महाराज्यपाल, अण्टीगुआ और बारबुडा की रानी के निवासिय स्थानीय राजप्रतिनिधि का पद है। गवर्नर-जनरल, अण्टीगुआ और बारबुडा की रानी, जोकी अण्टीगुआ और बारबुडा और यूनाइटेड किंगडम समेत कुल १६ प्रजाभूमियों की शासी नरेश एवं राष्ट्रप्रमुख हैं, के अनुपस्थिति में उनके संवैधानिक कार्यों का निर्वाह करते हैं।

पदाधिकारियों की सूचि

[संपादित करें]
Took office Left office नाम
(Birth–Death)
टिपण्णी
1 नवंबर 1981 10 जून 1993 सर विल्फ्रेड जैकब
(1919-1995)
10 जून 1993 30 जून 2007 सर जेम्स कर्लिसल
(1937 -)
17 जुलाई 2007 14 अगस्त 2014 डेम लुईस लेक-टैक
(1944 -)
14 अगस्त 2014 पदस्थ सर रॉडने विलियम्स

इन्हें भी देखें

[संपादित करें]

सन्दर्भ

[संपादित करें]

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]