सामग्री पर जाएँ

अडूर भवानी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

मलयालम फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री25 अक्टूबर 2009 को इनका केरल के पटनमथिट्टा जिले के अडूर में 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

जीवन वृत

[संपादित करें]

फिल्मी जीवन

[संपादित करें]

चार दशक के लंबे कैरियर में उन्होंने 300 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। उन्हें पहली बार अभिनेता और निर्देशक तिक्कुरूस्सि सुकुमारन ने अपनी फिल्म सरियो थेट्टो में अभिनय का मौका दिया। इस फिल्म में उनके काम की बहुत सराहना हुई। उनकी आखिरी फिल्म सुतुराम अय्यैर सीबीआई थी। उन्होंने कई नाटकों और धारावाहिकों में भी काम किया।

पुरस्कार/सम्मान

[संपादित करें]