अटैक हेलीकॉप्टर
दिखावट
अटैक हेलीकॉप्टर हमला करने वाला एक सशस्त्र हेलीकॉप्टर होता है जिसकी मुख्य भूमिका दुश्मन पैदल सेना और बख्तरबंद लड़ाकू वाहन या जमीन पर अन्य किसी लक्ष्य तो तबाह करने की होती है। इसके भारी आयुध (हथियार) के कारण इसे कभी कभी गनशिप भी कहा जाता है।