अंतोनियो बान्देरस
Jump to navigation
Jump to search
जोसे एंटोनियो डॉमिंगज़ बैंडेराज़ (अंग्रेज़ी: José Antonio Domínguez Banderas, जन्म १० अगस्त १९६०) जों मुख्यतः एंटोनियो बैंडेराज़ के नाम से जाने जाते हैं, एक स्पेनी फ़िल्म अभिनेता, फ़िल्म निर्देशक, फ़िल्म निर्माता और गायक है। उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत १९ की उम्र में पेड्रो अल्मोदोवर की फ़िल्मों की शृंखला से की थी और बाद में बड़ी हॉलिवुड फिल्मों में, मुख्यतः १९९० के दशक में बनी असैसिंस, एविटा, इंटरव्यू विथ द वेम्पायर, फिलिदेल्फिया, डेस्पराडो, द मास्क ऑफ ज़ोरो, स्पाय किड्स और श्रेक के भागो व पूस इन द बूट्स में भूमिकाएं निभाई।