अंतरराष्ट्रीय विद्युत-तकनीकी प्रदर्शनी,१८९१

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
प्रदर्शनी के प्रवेशद्वार की समकालीन छबि

सन् १८९१ की अंतरराष्ट्रीय विद्युत-तकनीकी प्रदर्शनी 16 मई से 19 अक्टूबर तक फ्रैंकफुर्त में पूर्व में पश्चिमी रेलवे के तीन स्टेशनों के स्थान पर आयोजित की गयी थी। इस प्रदर्शनी की विशेषता यह थी कि इसमें पहली बार लम्बी दूरी तक तीन-फेजी उच्च विद्युत शक्ति के पारेषण का प्रदर्शन किया गया था जो वहाँ से १७५ किमी दूर लौफेन (Lauffen am Neckar) में उत्पादित की गयी थी। इसके बाद पारेषण के लिये पूरे संसार में तीन-फेजी विद्युत स्थापित सी हो गयी। और डीसी तथा एसी पारेषण के बीच 'युद्ध' समाप्त हो गया।

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]