रिपुंजय

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

मगध पर शासन करने वाले बृहद्रथ वंश के अंतिम शासक थे इनको इन्हीं के मंत्री पुलिक ने धोखे से हत्या करवा दिया तथा अपने पुत्र को गद्दी पर बैठा दिया। बृहद्रथ वंश की स्थापना बृहद्रथ राजा ने की थी, इनकी राजधानी गिरिवरज थी, परंतु बृहद्रथ ने अपने पिता के नाम पर राजग्रव्ज रख लिया।।