नैश संतुलन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

प्रति व्यक्ति आय के निम्न स्तर पर लोगों के पास बहुत अधिक बचत और निवेश करने के लिए संसाधनों की कमी होती है और निवेश के इस निम्न स्तर के कारण राष्ट्रीय आय में वृद्धि भी कम होती हैं।

नैस का संतुलन (Nash equilibrium) ट्रैप सिद्धांत 1956 में दिया गया जिसमें मुख्य रूप से तीन अवधारणाएँ शामिल है:-

1. पूंजी संचय

2. तकनीकि

3. जनसंख्या

* यह सिद्धांत पूर्ण प्रतियोगिता पर आधारित है

*नेस संतुलन अल्पविकसित देश के लिए दी गई अवधारणा है


* नैस जाल से कैसे निकला जाए

संरचनात्मक परिवर्तन सरकार उद्यमी के लिए योजना लाए, जनसंख्या की कमी, वितरण प्रणाली में समानता, विदेशी ऋण लेकर तथा तकनीकी सुधार करके निम्न संतुलन जाल से निकला जा सकता हैं।

सन्दर्भ[संपादित करें]