पद्मनाभन् पल्प्पु

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
चित्र:Dr-palpu-ezhava-memorial.jpg
पद्मनाभन पल्पु

पद्मनाभन पल्पु (2 नवम्बर 1863 – 1950) एक चिकित्सक एवं सामाजिक क्रांतिकारी थे। सन १९०३ ई में उन्होने "श्री नारायण धर्म परिपालन" नामक संस्था की स्थापना की जिसके प्रथम अध्यक्ष नारायण गुरु थे। कुछ विचारक उन्हें ईलव समुदाय का "राजनैतिक पिता" भी कहते हैं। ईलव समुदाय, उस क्षेत्र में सर्वाधिक संख्या वाला समुदाय है और यह क्षेत्र वर्तमान समय में केरल राज्य का भाग है।