लक्ष्मीनारायण साहू

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
लक्ष्मीनारायण साहू
जन्मलक्ष्मीनारायण खेत्रमोहन साहू
३ अक्टूबर १८९०
मनिखम्ब, बालासोर
मौत18 जनवरी १९६३(१९६३-01-18) (उम्र 72)
पेशालेखक

डॉ लक्ष्मीनारायण साहू (३ अक्टूबर १८९० - १८ जनवरी १९६३) ओडिशा के एक प्रसिद्ध लेखक, कवि, पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता, सुधारक, इतिहासकार, और राजनीतिज्ञ थे।[1][2] साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए १९५५ में उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया गया था।

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. Eminent Indians who was who, 1900-1980, also annual diary of events. 1985. पृ॰ 286. मूल से 23 जून 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 11 अक्तूबर 2017.
  2. Laxminarayan Sahu Archived 2012-11-13 at the वेबैक मशीन Balasore Official Website

संविधान सभा वाद विवाद, खंड 11 पृष्ठ 613,17नवम्बर1949

यह सविधान जिन आदर्शों पर आधारित है उनका भारत की आत्मा से कोई संबंध नहीं है यह संविधान यहां की परिस्थितियों में कार्य नहीं कर पाएगा और लागू होने के कुछ समय बाद ही ठप्प हो जाएगा : लक्ष्मीनारायण साहू |