डिस्ट्रीब्यूटर-क्यू डीएल बस

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

दूरसंचार में डिस्ट्रीब्यूटेड-क्यू ड्यूल-बस (शब्दशः अनुवाद: वितरित कतार द्वैत बस) अथवा DQDB वितरित बहु-अभिगम नेटवर्क है जो (क) द्वैत बस और वितरित कतार का उपयोग करते हुये एकीकृत संचार की सुविधा देता है (ख) स्थानीय अथवा महानगरीय क्षेत्र के नेटवर्क में पहुँच प्रदान करता है और (ग) संयोजन रहित आँकड़े स्थानान्तरण, संयोजन-केन्दित आँकड़े स्थानान्तरण और ध्वनी संचार जैसे समकालिक संचार की सुविधा देता है।

सन्दर्भ[संपादित करें]