सामग्री पर जाएँ

"हेमंत चौहान": अवतरणों में अंतर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
"હેમંત ચૌહાણ" पृष्ठ का अनुवाद करके निर्मित किया गया
(कोई अंतर नहीं)

07:15, 5 फ़रवरी 2017 का अवतरण

परिचय

हेमंत चौहान

हेमंत चौहान गुजराती भाषा के जानेमाने भजनिक एवं लोकगायक है। गुजराती भजन, गरबा इत्यादि गुजरात की लोकागायकी में उनका अनुठा योगदान रहा हैं। श्रोताओं को प्रत्येक शब्द समझ में आए इस तरह के उच्चारण के साथ गाना ये उनकी विशेषता है।

पंखीडा ओ पंखीडा, विणेला मोती, हे मानव विश्वास करी ले, तु रंगाई जा रंगमां इत्यादि गुजराती गीत लोकप्रिय हुए हैं। हिंदी भजनो में भी उन्होंने अपना स्वर दिया हैं जिसमें कहत कबीर-१ और २, प्रदीप भजन (सुर मन्दिर) उल्लेखनीय हैं।

भजन, गरबा, गीतों के अलावा, उन्होंने स्वयं के कुछ एलबम में संगीत भी दिया है । संतवानी और अन्य गीतों में गायकी के साथ हारमोनियम,गिटार और तानपुरा आदि  काफी आसानी से बजा लेते हैं।

भारत भवन, भोपाल मेंगुजरात महोत्सव मेंफ़रवरी 2017 में स्वर देते हुए।

इन्हें भी देखें