सदस्य:Vishalsengupta

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
Vishalsengupta
मेरी तस्वीर
मेरी तस्वीर
नाम विशाल सेनगुप्ता
जन्मनाम विशाल सेनगुप्ता
लिंग नर
जन्म तिथि १५ दिसमबर १९९७
जन्म स्थान कोलकाता
निवास स्थान ---
देश  भारत
नागरिकता भारतीय
जातियता भारतीय
शिक्षा तथा पेशा
पेशा छात्र
नियोक्ता ---
शिक्षा बीए
महाविद्यालय क्राइस्ट यूनिवर्सिटी
विश्वविद्यालय क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु
उच्च माध्यामिक विद्यालय केन्द्रीय विद्यालय
शौक, पसंद, और आस्था
शौक खेलना, किताब पढना
धर्म हिंदु
राजनीती स्वतंत्र
उपनाम ---
चलचित्र तथा प्रस्तुति वजीरे
रुचियाँ

बास्कट बॉल

फेसबुक विशाल सेनगुप्ता

मेरा नाम विशाल है। मैं कोलकाता, भारत का रेहने वाला हूँ। मैं क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु मे बीए में दुसरे साल के दुसरे प्सेमेस्टर में हूँ। मैं अपनी रुचियों, उपलब्धियों और अपने लक्ष्यों से अपका परिचय करवाता हूँ।

परिवार[संपादित करें]

मेरे पिता का नाम अभीजीत सेनगुप्ता है। वह सरकारी करमचारी है। मेरी माता का नाम मोसुमी सेनगुप्ता है एक वह गृहिणी है। मेरी एक छोती बहन भी हे जो की तीसरे कक्षा मे परती है। मेरे मात-पिता की सबसे महत्तपूर्ण सीख जीवन मे धैर्य रखना, दया करना और हर छोटी-बङी चीज़ो का सम्मान करना है।

शिक्षा[संपादित करें]

मैनें अपनी प्रारम्भिक शिक्षा आसाम के अएरफोर्स स्कूल से प्राप्त की। और उच्च विद्यालय केन्द्रीय विद्यालय से कीआ ।और अब मैं क्राइस्ट यूनिवर्सिटी मैं जन संचार में बीए डिग्री की प्राप्ती के लिए बेंगलुरु मे स्थानतरित हुआ हूँ। यह विश्वविधालय भारत में अग्रणी संस्थानों में से एक है और आमतौर पर सबसे शैक्षिक सर्वेक्षण में सर्वश्रेष्ठ में से एक के रुप में सूचीबध्द किया गया है।

रुचियाँ[संपादित करें]

मेरी काफी चीजो मे रुचिया हे । मुझे पढना और खेलना पसंद है। मेरी रूची इतिहास के विषय मे ज्ञान प्राप्त करने मे है। मैं सैध्दांतिक अवधारणों को व्यावहारिक प्रयोग मे परिवर्तित करने का भरपूरा प्रयास करता हूँ। इतनी ही नही मुझे जानवरो से बहुत लगाव हे ।

उपलब्धियाँ[संपादित करें]

मैने जीवन मे कई स्फलताए हासिल किया है। मेरी उपलब्धियों मे से कुछ मुझे अधिक संतुष्टि देती है। मेरे जीवन की कुच उपलब्धियों : १। सी सी ए कैप्टन के रूप मे स्कूल मे कार्य करना। २। पुरे जीले मे भाशन प्रतियोगीता मे प्र्थम स्थान प्राप्त करना ३। बैडमिंटन मे अपने स्कूल का प्रतिनिधित्व करना। मेरी उपलब्धियाँ मुझे जीवन मे आगे बढने मे प्रेरना देते हे।