सदस्य:Meenasai/प्रयोगपृष्ठ

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

मेरा नाम साई मीना है । मै भारत के कर्नाटक राज्य की राजधानी बंगलोर मे रहती हूँ । मै बंगलोर के क्राइस्ट यूनिवर्सिटी मै पढती हूँ । मैं अपनी जन्मभूमि, परिवार,रुचियों,उपलब्धियों,लक्ष्य और शिक्षा से अपका परिचय कराना चहती हूँ ।

जन्मभूमि[संपादित करें]

मेरा जन्म तमिलनाडू मे ६ अक्टोबर १९९९ मे हूआ था ।

परिवार[संपादित करें]

मेरे परिवार मे चार सदस्य है,मेरे माता-पिता और मेरी जुड़वा बहन। मेरे पिता का नाम रगोतमन है। वह पेशे से सिविल इंजीनियर है और वह एल एंड टी नामक एक बहुत बडी कंपनी मे काम करते है। मैरी माँ का नाम पद्मावती है। वह एक गृहिणी है। मेरी जुड़वा बहन का नाम मीरा है। मेरे परिवार का कहना है कि सफलता उन लोगों के लिए आती है जो अपने सपनों के प्रति समर्पित है।मेरे परिवार मे सब मिल-जुल कर रहते है। मैने अपने माँ-बाप से महनती और ईमानदार बन्ना सीखा है।

शिक्षा[संपादित करें]

मैने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बंगलोर के आराधना स्कूल से प्राप्त की। मैने अपनी पी.यू.सी क्राइस्ट जूनियर कॉलेज मे की थी। अब मै क्राइस्ट यूनिवर्सिटी मे बी.कौम.होनर्स कर रही हूँ। क्राइस्ट यूनिवर्सिटी का नाम भारत भर मे प्रसिद्ध है।अलग-अलग राज्य से छात्र इस विव्क्ष्विघालय मे पढने आते है।

रुचियाँ[संपादित करें]

मैं जीवन के हर पहलू के बारे मे सकारात्मक हूँ।मुझे संगीत,चित्रकारी और बास्केट बॉल खेलना पसंद है। इन हितों से मुझे खुशी और संतुष्टि मिलती है।

लक्ष्य[संपादित करें]

मेरा लक्ष्य एक आई ए एस अधिकारी बनना है। यह मुझे उस परिवर्तन को लाने में मदद करेगी जो मैं अपने देश में देखना चाहती हूँ।

उपलब्धियाँ[संपादित करें]

मैने अपने जीवन मे कई सारी उपलब्धियाँ प्राप्त की है। मैने अपने कालेज का कई सारे वाणिज्य प्रतियोगिता मे प्रतिनिधित्व किया ।