सदस्य:Chandra1610349/प्रयोगपृष्ठ

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से


=धोरि वाइरस एक विषाणु है।=

परिचय[संपादित करें]

धोरि वाइरस तोगोटो वाइरस की जाती है । [1] यह वाइरस ओर्तोमिक्सोविरिडे परिवार की सदस्या है। [2] इस वाइरस को १९६१ मे केन्या और भारत देश मे पहचाना गया था । पुराने विश्र्व मे इस वाइरस का वितरण चौडा था। यह वाइरस यूरोप के दक्षिण और पूर्व भाग मे और मध्य एशिया मे पृथक हो गया था । [3]

विशषताऍं[संपादित करें]

इस वाइरस की मेजबान टीम टिकटिक , मच्छरे , स्तन धारिया आदी है ।[4] इस वाइरस का सामान्य शिखार ज़्यादातर चूहे है । [5] इस वाइरस से संक्रमित चूहों को बहुत कठिनाइयों की सामना करना पडता है। धोरि वाइरस से संक्रमित चूहों की कष्ट H5N1 से संक्रमित मनुष्य की कष्टों की समान हो जाती है। [6] धोरि वाइरस के एंटीबाडी मनुष्यों मे भी देखा गया था । इस वाइरस के कारण से शुरु हुआ रोग फ्लू की तरह होती है । [7] और इस बीमारी का लक्षण सरदर्द , सामान्य कमज़ोरी , लंबे समय तक स्वास्थ्य लाभ और आदी है । एक बार धोरि वाइरस रोग से संक्रमित हो जाने के बाद इंसान दो चार दिन तक बुकार से पीडित रह जाता है । [8]

   धोरि वाइरस के विरुद्ध की एंटीबाडी को बडे जानवारों मे देखा गया था जैसे ऊंट , घोडों  और बकरिया साथ ही साथ स्थानिक क्षेत्रों मे जीवित इंसानों मे देखा गया था ।  २००१ मे यह वाइरस खरगोश से पृथक हो गया था जो वोल्गा नदी , मास्को क्षेत्र मे जीवित हुआ करता था । [9] इंसानो मे धोरि वाइरस की एंटीबडी पुर्तगाल मे सन १९८५ मे देखा गया था । [10]  तोगोटो-वाइरस मे धोरि वाइरस के साथ बाटकेन वाइरस , जोस वाइरस , उपोलु वाइरस भी शामिल है जिनके लक्षण कुछ धोरि वाइरस जैसा ही है । बाटकेन वाइरस को धोरि वाइरस के उपप्रकार माना जाता है । [11]
  1. https://en.wikipedia.org/wiki/Dhori_virus
  2. https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/17426188
  3. http://influenza-news.blogspot.in/2014/01/dhori-virus.html
  4. http://www.wikiwand.com/en/Dhori_virus
  5. https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/17426188
  6. https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/18385368
  7. https://prezi.com/tmn_ggtlhpjt/dhori-virus/
  8. https://prezi.com/tmn_ggtlhpjt/dhori-virus/
  9. https://prezi.com/tmn_ggtlhpjt/dhori-virus/
  10. https://prezi.com/tmn_ggtlhpjt/dhori-virus/
  11. http://www.wikiwand.com/en/Dhori_virus